Let’s travel together.
Ad

सरकारी कर्मचारी खुश तो सरकारी महाविद्यालयों में वर्षों से सेवा देने वाले अतिथि विद्वानों के हाथ लगी मायूसी

0 88

-जिन महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों के नाम पर सत्ता में आई भाजपा,आज उन्ही की झोली खाली

-पिछले पांच वर्षों से एक रुपए नहीं बढ़ा मानदेय,ना हुआ भविष्य सुरक्षित-महासंघ

डॉ. अनिल जैन

भोपाल। जहां एक तरफ़ आज शिवराज सरकार कर्मचारियों को तोहफ़ा दे रही है वहीं दूसरी तरफ़ महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों को मायूसी हाथ लगी।अतिथि विद्वानों के नाम पर मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार में आई और ख़ुद सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान अतिथि विद्वानों के चर्चित आंदोलन में शिरकत करते हुए कहा था की अतिथि विद्वानों का भविष्य सुरक्षित करना अब शिवराज की जिम्मेदारी है।सरकार में आते ही नियमितीकरण की प्रोसेस शुरू की जाएगी।लेकिन नियमितीकरण तो दूर आज तक न वेतन बढ़ा और न ही कोई सुविधाएं मिली।प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए अतिथि विद्वान महासंघ ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया की आप वादा क्यों भुल गए।अतिथि विद्वानों से किया वादा कब कब पूरा करेंगे।अब देखने वाली बात होगी आने वाले समय में शिवराज सरकार अतिथि विद्वानों के हित में कोई निर्णय लेती है अपने कहे अनुसार या विद्वानों के लिए उनका वादा सिर्फ सत्ता पाने के लिए था या वास्तव में विद्वानों का होगा उद्धार,समय का इंतज़ार करें।

इनका कहना है-

अतिथि विद्वान भी उम्मीद लगाए आप की ओर देख रहे हैं माननीय मुख्यमंत्री जी,पिछले 5 साल से 1 रुपए भी मानदेय नहीं बढ़ा,26 साल से सेवा देते आ रहे अतिथि विद्वानों को कोई भत्ता नहीं मिलता,अतिथि विद्वानों के नाम पर आप सत्ता में आए हैं अब कम से कम विद्वानों को भत्ता तो दे दीजिए।

डॉ आशीष पांडेय मीडिया प्रभारी अतिथि विद्वान महासंघ

-जब नेता विपक्ष में होते हैं तो अतिथि विद्वानों की पीड़ा वेदना दिखाई देती है जब वही नेता कुर्सी पाते सरकार में आते हैं तो विद्वानों को नजरंदाज करते हैं।अतिथि विद्वानों को नियमित कर भविष्य सुरक्षित कर वादा पूरा करें शिवराज सिंह चौहान जी,प्रदेश के सरकारी कॉलेज को अतिथि विद्वान ही चला रहे हैं,जब सुविधाओं की बात आती है तो अतिथि विद्वानों को नजरंदाज कर दिया जाता है।

डॉ देवराज सिंह अध्यक्ष अतिथि विद्वान महासंघ

Leave A Reply

Your email address will not be published.

युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811