जहरीली शराब के विरुद्ध रायसेन आबकारी एवं पुलिस की बड़ी कार्यवाही
रायसेन।जहरीली शराब से गुजरात में हुई व्यापक जनहानि के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश द्वारा निर्देशित विशेष अभियान के परिपालन मे कलेक्टर रायसेन अरविन्द दुबे एवम पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल के निर्देश पर प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा तथा एसडीओपी ओबैदुल्लागंज मलकीत सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी वृत प्रभारी ओबेदुल्लागंज संदीप दिवेदी के नेतृत्व में आज दिनाक 29 जुलाई 2022 को पुलिस थाना गोहरगंज के सहयोग से ग्राम सोथर में दबिश देकर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 2 प्रकरण कायम कर,कुल लगभग 270 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा लगभग 3600 KG लहान जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
उक्त प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी अनिल कुमार पिता मलखान सिंह के रिहायिशी मकान से अवैध कच्ची शराब कुल लगभग 240 लीटर जप्त पाए जाने से ,आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) (49 A) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफतार किया गया l प्रकरणों की विवेचना जारी है