रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
श्रावण माह में भागवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर अभिषेक किए जाने का कार्य श्रद्वालुओं के द्वारा निरंतर किया जा रहा है। शिवालयों में पहुंच रहे शिवभक्तों के द्वारा विधि विधान के साथ भगवान की पूजा अर्चना की जा रही है। बल्कि श्रावण माह के प्रत्येक सोमवार को शिवालयों में शिवभक्त बड़ी संख्या में पहुंच कर पूजा अर्चना, अभिषेक कर विविध अनुष्ठान कर रहे है।
धार्मिक कार्य की कड़ी में तहसील के चंद्रपुरा (कढ़ेली ) गांव में स्थित कावड़ यात्रा निकाल कर शिवधाम हरिहरेष्वर मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाएगा। गंाव के युवा समाजसेवी व कार्यक्रम के आयोजक जयदीप पटेल ने वताया कि रविवार को नर्मदा तट स्थित बौरास धाट से मॉ नर्मदा का जल कावड़ में भर कर कावड़ यात्रा प्रारंभ हुई । जो कि सोमवार को चंद्रपुरा गांव में सामूहिक रुद्वाभिषेक बाबा बर्फानी की प्रतिमा, पार्थिव शिवलिंग निर्माण सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। इसके अतिरिक्त संगीतकार मनमोहन शर्मा व साथी कलाकारो के द्वारा संगीतमय भजनो की प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजक जयदीप पटेल ने सभी श्रद्वालुओं से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया हैं।