गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड द्वारा ग्रामीण अंचल के बच्चों के लिए निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा कोचिंग की सुविधा सीएसआर के अंतर्गत
सुरेन्द्र जैन धरसीवा
वर्ष 2019 में गोदावरी पावर & इस्पात लिमिटेड द्वारा सी एस आर एक्टिविटी के अंतर्गत और डाटा प्रो प्लस एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिलकर फ्री कंप्यूटर एजुकेशन की शुरुआत हुई जिसका उद्देश्य था बच्चो को कंप्यूटर एजुकेशन की सुविधा क्षेत्र में मिले कोविड की वजह और शासन की गाइडलाइन्स का पालन करते हुए बच्चो को मार्केशीट और सर्टिफिकेट वितरण नहीं हो पाया था चुकी अब सभी को वैक्सीन लगने से सब थोड़ा सामान्य हो गया है इसलिए आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.*छात्रों को सर्टिफिकेट मुख्यातिथि धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा की उपस्तिथि मे प्रदान की गई.
गोदावरी पॉवर इस्पात लिमिटेड के उपस्थित अधिकारीयों ने कहा कि हमे बहुत ख़ुशी हो रही की पहले ही साल में हमे बच्चों की तरफ से बहुत अच्छा रिस्पांस मिला. जिसमें टांडा , सिलतरा , माँढर , चरोदा , धरसींवा , अकोली , गिरोद , मोहदी गांव के बच्चे लाभवनवित हुए.
पहले बैच में 84 बच्चो ने कंप्यूटर कोर्स मे सफलता पाई. इस साल जुलाई से 2022-23 के लिए नया बैच फिर से शुरु होने जा रहे है जिसमे बेसिक कंप्यूटर कोर्स के साथ टैली एकाउंटिंग कोर्स भी शामिल किया गया है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु हो चकी है.
गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड का सी.एस.आर. विभाग और डाटा प्रो प्लस एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी इस साल एक और नए प्रोजेट की शुरूवात करने जा रहा है इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत आसपास गांव के बच्चो के लिए जो 12वी के बाद पी ई टी , पीपीटी , पी ए टी,नवोदय विद्यालय कम्पटीटिव एक्साम्स की तैयारी कर रहे है उनके लिए के लिए फ्री कोचिंग क्लासेज की सुविधा का शुभारंभ अगले महीने से होगा।* इस अवसर पर हीरा ग्रुप से मनसूर अली ( सहायक उपाध्यक्ष- सी.एस.आर.), राघवेंद्र सिंह ( विभागाध्यक्ष- सिक्योरिटी विभाग), सुरेंद्र वर्मा (विभागाध्यक्ष -कार्मिक विभाग), योगिता रावत (सहायक महाप्रबंधक – सी.एस.आर.), एम. हरि कृष्णा (सहायक प्रबंधक- सी.एस.आर.), रोहित साहू ( वरिष्ठ अधिकारी – सी.एस.आर.), संजू साहू (वरिष्ठ अधिकारी – सी.एस.आर.) उपस्थित रहे.
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम मे धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा, राकेश यादव, दुर्गेश वर्मा, सुल्ताना वहिदा, साहिल खान, रोशनपुरी गोस्वामी,गोपाल अग्रवाल, फ़जील खान, तोरण वर्मा, विनय पांडे, साथ ही डाटा प्रो संयोजक हरी शंकर नायक, अश्वनी वर्मा, एवं संजय वर्मा नीरज सेन, राजू साहू,स्वाति,दीपमाला साहू,निशा वर्मा, नेहा राय, आदि छात्र उपस्थित रहे