-नीलांबर सिन्हा के ईमान की चहुओर प्रशंसा
सुरेन्द्र जैन धरसीवा(रायपुर)
देशभक्ति जनसेवा में समर्पित छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान ने ईमानदारी की ऐंसी मिसाल पेश की है जिसने छत्तीसगढ़ पुलिस का सीना चौड़ा कर दिया है और पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को गौरान्वित कर दिया है।
दरअसल शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में यातायात थाना कयाबांधा नवा रायपुर में पदस्थ आरक्षक नीलांबर सिन्हा को एक लावारिश बेग 45 लाख रुपयों से भरा मिला लेकिन इतनी बड़ी रकम देखकर भी महंगाई के इस जमाने मे भी उनका ईमान नहीं डगमगाया ओर उन्होंने उच्चाधिकारियों को सूचित किया व बैग जमा किया।
जानकारी के मुताबिक आरक्षक क्रमांक 1602 निलाम्बर सिन्हा प्रातः लगभग साढ़े आठ बजे मध्य एयरपोर्ट से ड्यूटी कर माना कैम्प जा रहे थे इसी दौरान माना क्षेत्रांतर्गत स्थित राय पब्लिक स्कूल के सामने रोड में उक्त पुलिसकर्मी को एक सफेद रंग का बैग मिला। पुलिसकर्मी द्वारा बैग को खोलकर चैक करने पर बैग के अंदर अलग-अलग बण्डलों में 2000 एवं 500 के नोट रखा होना पाया गया। जिसकी सूचना पुलिसकर्मी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई तथा नोटों से भरे बैग को थाना सिविल लाईन में लाकर जमा किया गया नीलांबर सिन्हा की इस ईमानदारी की खबर पूरे पुलिस महकमे में ओर प्रदेश में आग की तरह फैल गयी जो भी उनकी ईमानदारी के बारे में सुनता तारीफ किये बिना न रहता ।
उक्त बैग के अंदर लगभग 45,00,000/- रूपये नगद था जिसे थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा धारा 102 जा.फौ के तहत लावारिस हालत में जप्त कर वारिसान की पतासाजी शुरू की गई आरक्षक क्रमांक 1602 निलाम्बर सिन्हा द्वारा नगदी रकम से भरे बैग को थाना में जमा कर ईमानदारी की मिसाल प्रस्तुत की गई पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निलाम्बर सिन्हा की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुये उचित ईनाम देने की घोषणा भी की गई है।