Let’s travel together.
nagar parisad bareli

स्वास्थ्य मंत्री के प्रयासों के चलते आदिवासी बस्ती में रखाया बिजली ट्रांसफार्मर

0 151

नया ट्रांसफार्मर लगने से आई लोगों के चेहरे खुशी
-सलामतपुर पंचायत की आदिवासी बस्ती राजीवनगर का मामला

सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट

सुनारी सलामतपुर ग्राम पंचायत के इंद्रानगर व राजीवनगर आदिवासी बस्ती के ग्रामीण काफी दिनों से बिजली का ट्रांसफार्मर बार-बार जलने के कारण परेशान हो रहे थे।लोगों की हर संभव समस्या का निराकरण करवाने का संकल्प लिए भाजपा अजा. मोर्चा जिला सदस्य एवं साँची मण्डल प्रभारी हरीश मालवीया ने नगर सलामतपुर के इंद्रानगर एवं राजीवनगर आदिवासी बस्ती के लोगों की बिजली से संबंधित समस्या से मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी को अवगत कराया था। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने भी इस समस्या का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया था। उनके सहयोग के चलते ही आदिवासी बस्ती में नया बिजली ट्रांसफार्मर रखा गया है।गौरतलब है कि नगर की इंद्रानगर एवं राजीवनगर आदिवासी बस्ती के पुरानी और नई दफ़ाई में बिजली का लोड ज्यादा एवं ट्रांसफार्मर की क्षमता कम होने के कारण हर 8,15 दिन में ये ट्रांसफार्मर जल जाते थे। बस्ती के लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। हाल ही में लगभग 10 दिन से ये दोनों ट्रांसफार्मर जले हुए थे। जिससे बस्ती में पानी की सप्लाई अन्य बिजली संबंधित कार्य ठप पड़े हुए थे। वहीं पिछले दस दिनों से सम्पूर्ण बस्ती घुप अंधेरे में रह रही थी। जिससे लोगो को काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या से स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी को कुछ दिन पहले भाजपा युवा नेता हरीश मालवीया ने अवगत कराया था। मंत्री चौधरी ने इस समस्या का शीघ्र निराकारण करने आश्वासन दिया था। जिसे पूरा करते हुए मंत्री चौधरी के सहयोग से दोनों कम क्षमता वाले 25 एमवीए के ट्रांसफॉर्मरों को बदलवाकर ज्यादा क्षमता वाले 63 एमवीए के नवीन ट्रांसफार्मर रखवाए गए हैं। इन 63 एमवीए के क्षमता वाले ट्रांसफार्मरों से अब आए दिन होने वाली समस्या से यहां के लोगों को निजात मिल सकेगी। इस अनमोल सहयोग के लिए लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी तक समस्या को पहुंचाने के लिए भाजपा युवा नेता हरीश मालवीया, बिजली विभाग के महाप्रबंधक आर. एन. एस ठाकुर व सलामतपुर विद्युत विभाग के जे.ई. प्रांजुल शर्मा को ह्र्दयतल से आभार व्यक्त कियाहै।आभार व्यक्त करने वालों में कुंवर ठाकुर, दौलतराम अहिरवार, अभिषेक चिडार, अमन, पिन्टू, तुलसी रावत, दशरथ विश्वकर्मा, सूनील, प्रभु रावत, बबलू रावत, मेहरवान, श्याम रावत, प्रकाश रावत व आदिवासी बस्ती की महिलाएं एवं युवा जन शामिल रहे। वहीं सलामतपुर विद्युत विभाग जे.ई. प्रांजुल शर्मा ने उपभोक्ताओं से बिजली का सुचारू लाभ लेने के लिए एवं अन्य समस्या से बचने के लिए समय पर बिजली के भुगतान व अवैध कनेक्शन धारियों को शीघ्र नवीन कनेक्शन लेने का आग्रह किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811