सुरेन्द्र जैन धरसीवा
टेनिस जैसे खेल की सुविधाएं विकसित करने की दिशा में भी रायपुर शहर में काम शुरू हो गया है। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने आज कृषि विश्वविद्यालय के समीप निर्माणाधीन टेनिस एकेडमी के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने एकेडमी के सभी काम अगले वर्ष फ़रवरी तक पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
लगभग 14 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की टेनिस एकेडमी से रायपुर को नई पहचान मिलेगी। चार एकड़ भूमि पर बन रही इस एकेडमी में एक मुख्य सिंथेटिक टेनिस कोर्ट और पाँच प्रेक्टिस कोर्ट होंगे। तीन हज़ार दर्शक एक साथ बैठकर टेनिस के खिलाड़ियों के जौहर देख सकेंगे।