Let’s travel together.

कन्वेयर वेल्ट में फंसने से श्रमिक की मौत

0 211

छिन गया मां के बुढापे का सहारा
फेक्ट्री प्रबंधन ने दिया 11 लाख का मुआवजा मृतक की मां को नोकरी का भी वादा

सुरेन्द्र जैन धरसीवा

कन्वेयर वेल्ट में फंसने से वंदना फेक्ट्री में श्रुति इंटरप्राइजेज के ठेकेदार के अधीन कार्यरत श्रमिक सूरज साहू उम्र 21 निवासी वन सांकरा की मृत्यु हो गई घटना के बाद कंपनी प्रबंधन ने मृतक की मां को 11 लाख का मुआवजा ओर 25 हजार तात्कालिक सहायता दी है मृतक की मां को नोकरी देने का भी वादा किया है ।
चौकी प्रभारी प्रियेश जॉन के मुताबिक मृतक सूरज साहू रायपुर बिलासपुर मार्ग पर स्थित वन सांकरा का निवासी था और वंदना फेक्ट्री में श्रुति इंटरप्राइजेज के ठेकेदार के अधीन काम करता था काम के दौरान कन्वेयर वेल्ट में फंसने से उसकी मृत्यु हो गई ।

पूर्व सरपंच समक्ष हुआ समझौता

कंपनी के डायरेक्टर चौधरी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बताया कि मृतक सूरज की माँ मायके में ही रहती है इसलिए घटना के बाद मृतक के मामा के परिजन पहुचे ओर पूर्व सरपंच रामविलास साहू को भी उन्होंने बुलाकर मुआवजा एवं मृतक की मां को नोकरी की मांग की थी जिस पर कंपनी प्रबंधन ने अंतिम संस्कार के लिए 25 हजार की नगद तात्कालिक सहायता दी 11 लाख का चेक मृतक की मां के नाम से एवं नोकरी दी जाएगी बुधवार को मृतक की मां को उनके गांव वन सांकरा 11 लाख का चेक देने फेक्ट्री प्रबंधन के लोग रवाना हुए।
एनएसयूआई ने मुआवजा बढाने की रखी मांग
घटना के दूसरे दिन एनएसयूआई के देवेंद्र खिलवाड़ सूर्यप्रताप बंजारे सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता फेक्ट्री पहुचे ओर विरोध प्रदर्शित करते हुए मुआवजा राशि बढाने व संबंधित लेबर ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग रखी
एनएसयूआई के देवेंद्र खिलबाड़ व सूर्यप्रताप बंजारे ने कहा कि हाल ही में घनकुल स्टील फेक्ट्री में भी जिस श्रमिक की मृत्यु हुई वह भी श्रुति इंटरप्राइजेज के अजय मिश्रा ठेकेदार के अधीन ही काम करता था उसी ठेकेदार के अधीन अलग अलग फेक्ट्रियो में काम करने वाले दो श्रमिको की मृत्यु एक सप्ताह के भीतर हो चुकी है ठेकेदार अप्रशिक्षितों से जो काम नहीं कराना चाहिए वो काम भी कराते हैं यही कारण है कि घटनाओ में श्रमिकों को असमय प्राण गंवाना पड़ते हैं ऐंसी ठेका कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग भी एनएसयूआई ने की है।
क्या कहते हैं हेल्थ सेफ्टी अधिकारी इस मामले में उपसंचालक ओधोगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग श्री तिर्की ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है जांच उपरांत जिम्मेदार दोषियों के खिलाफ प्रकरण लेबर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

TODAY :: राशिफल शनिवार 27 जुलाई 2024     |     जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     कांजी हाउस में 3 दिन भूख से तड़प करीब सौ गौवंश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811