Let’s travel together.
nagar parisad bareli

सुल्तानपुर नगर परिषद में 06 भाजपा,06 कांग्रेस 03 निर्दलीय जीते

0 47

पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अरुणा राजपाल चुनाव हारी

रायसेन।नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के द्वितीय चरण में जिले केसुल्तातनपुरनगर परिषद में 15 वार्डो में पार्षदों के निर्वाचन हेतु हुए मतदान की मतगणना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर में सम्पन्न हुई। मतगणना उपरांत निर्वाचन परिणाम घोषित किए गए तथा निर्वाचित अभ्यर्थियों को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
सुल्तानपुर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक-1 से विशाल घूते निर्वाचित हुए है। उन्हें कुल 228 मत प्राप्त हुए तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विशाल को 209 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 03 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-2 से सुन्दर बाई निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 155 मत प्राप्त हुई तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी रश्मि गौर को 134 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 04 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-3 से कीर्ति गोर निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 145 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी अरूणा को 129 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 04 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-4 से संध्या गौर निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 211 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी पिंकी को 206 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 06 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-5 से विनोद कुमार निर्वाचित हुए है। उन्हें कुल 79 मत प्राप्त हुए तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी धरम राज को 76 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 04 मत प्राप्त हुए हैं।
वार्ड क्रमांक-6 से दानिश खान निर्वाचित हुए है। उन्हें कुल 134 मत प्राप्त हुए तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी पवन कुमार शर्मा को 88 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 1 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-7 से छोटे भैया निर्वाचित हुए है। उन्हें कुल 182 मत प्राप्त हुए तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रकाश को 81 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 1 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-8 से मेहबूब हसन निर्वाचित हुए है। उन्हें कुल 172 मत प्राप्त हुए तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अब्दुल मुगनी को 73 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 2 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-9 से मधु मिर्धा निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 167 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी राजकुमारी को 143 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 3 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-10 से गुंजावती मरकाम निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 320 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी कृष्णा बाई को 266 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 20 मत प्राप्त हुए हैं।
वार्ड क्रमांक-11 से शबनम बी निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 215 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी सवा बी को 199 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 2 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-12 से शाजिया निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 129 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी अनामिका को 93 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 2 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-13 से कमलेश राजपाल निर्वाचित हुए है। उन्हें कुल 184 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी निर्मलाबाई को 128 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 2 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-14 से लक्ष्मी मीना निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 519 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी ऋतु रैकबार को 104 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 9 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-15 से सुरज सिंह निर्वाचित हुए है। उन्हें कुल 198 मत प्राप्त हुए तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रहलाद को 171 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 12 मत प्राप्त हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811