जिलेभर में दस्तक अभियान का शुभारंभ, घर-घर जाकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ताओं ने दी दस्तक
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
रायसेन जिले भर में सोमवार 18 जुलाई से 31 अगस्त तक चलने वाले दस्तक अभियान की शुरुआत हो गई है। इसी क्रम में सांची जनपद के सलामतपुर व दीवानगंज क्षेत्र में दस्तक दल द्वारा घर-घर जाकर पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों में बाल्यकालीन बीमारियों की पहचान करते हुए प्रबंधन किया जा रहा है। इसके साथ ही पांच साल तक के बच्चों को होने वाली बीमारियों और उनके बचाव के संबंध में भी लोगों को जागरूक किया गया। जिले में 240 दस्तक दलों का गठन किया गया है। जिनके द्वारा घर-घर जाकर पांच साल तक की आयु के बच्चों में बीमारियों की पहचान, रेफेरल एवं प्रबंधन किया जाएगा। इन दलों में एएनएम, आशा कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को शामिल किया गया है। अभियान की मॉनीटरिंग के लिए अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई जाएगी।