रायसेन। ग्राम मेढ़की जनपद पंचायत सांची में बड़े ही हर्षोल्लास से आनंद उत्सव मनाया गया राज्य आनंद संस्थान भोपाल के आवाहन पर दिनांक 14 से 28 जनवरी तक संपूर्ण मध्यप्रदेश में आनंद उत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें महिलाओं बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को विभिन्न पारंपरिक खेल खिलाए जा रहे हैं इस संदर्भ में मेढ़की जिसे जिला कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने आनंदग्राम बनाने हेतु राज्य आनंद संस्थान की जिला संपर्क व्यक्ति श्रीमती वर्णा श्रीवास्तव को स्वीकृति प्रदान की है।
वर्णा श्रीवास्तव के निर्देशन में विभिन्न स्तरों पर कुर्सी दौड़ चम्मच दौड़ एवम कबड्डी आदि कार्यक्रम कराए गए। इन खेलों में विजई हुए प्रतिभागियों को शील्ड प्रदान किए गए कार्यक्रम काअंत सभी के डांस द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ग्राम सचिव देवी राम मीणा स्थापना सहायक भारत सिंह कुशवाह एडीओ सांची ए के तोरण , रितेश नीलम कटारे संध्या परिहार बैंक मैनेजर प्रेम कुमार उज्जैनीएवं विभिन्न प्रतिष्ठित ग्राम वासियों ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया ।
राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा आनंद उत्सव का कार्यक्रम उपस्थित सभी प्रतिभागियों और ग्राम वासियों को वास्तव में आनंद प्रदान करने वाला प्रतीत हुआ जिसकी सभी ने प्रशंसा की।