मकान के हिस्से को लेकर परिवार में हुआ विवाद, बड़े भाई ने छोटे भाई के साथ की मारपीट पुलिस ने किया मामला दर्ज
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
दीवानगंज पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम जमुनिया में मकान के हिस्से के बंटवारे को लेकर परिवार में विवाद हो गया। और आपस में गाली गलौच होने लगी। गाली गलौच इतनी बड़ी की बात मारपीट तक पहुंच गई। मारपीट में बड़े भाई भूपेंद्र लोधी ने अपने छोटे भाई कोक सिंह लोधी को सर में डंडे से मार कर घायल कर दिया। वहीं फरियादी कोक सिंह ने दीवानगंज चौकी में रिपोर्ट लिखवाते हुए बताया कि उसकी मां और भाई ने उसके साथ मकान के बंटवारे को लेकर मारपीट की है। एवं जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर दीवानगंज पुलिस ने 294, 323, 506, 34 का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।