श्रमदान से पहले शरीर की तरोताजगी… अब प्रतिदिन किया जाएगा सूर्य नमस्कार
-अब प्रतिदिन भुवन भास्कर का आवाहन और सूर्य नमस्कार की भाव भंगिमा के साथ होने लगी है श्रम साधना…
स्वस्थ शरीर निरोगी काया से हम बेहतर कर सकेंगे श्रम सेवा और सफल होंगे सेवा के कार्य-मनोज पाण्डे
विदिशा। बेतवा संरक्षण से लेकर पर्यावरण के लिए निरंतर सेवा कार्य मैं संलग्न मुक्ति धाम सेवा समिति ने भुवन भास्कर के दिवस रविवार से सूर्य नमस्कार की योग क्रियाएं प्रारंभ कर दी हैं जिसके कारण श्रम सेवा के कार्यों में और बढ़ोतरी हो सकेगी।
मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव पर्यावरणविद मनोज पांडे ने रविवार से अपने टीम के सदस्यों के लिए सूर्य नमस्कार की योग क्रियाएं प्रारंभ कर दी हैं। संस्था सचिव मनोज पांडे के मुताबिक अगर स्वस्थ शरीर और निरोगी काया होगी तो उससे हमारे शरीर में एक अलग ऊर्जा का संचार हो सकेगा और इसकी वजह से हमारे श्रम सेवा के कार्यों में और बढ़ोतरी होगी साथ ही हम असमय होने वाली थकान से भी बच सकेंगे।
गौरतलब है कि यहां प्रतिदिन लगभग 2 से लेकर ढाई घंटे तक पर्यावरण के लिए निरंतर सेवा कार्य किए जाते हैं। संस्था सचिव मनोज पांडे के मुताबिक भगवान सूर्य सबसे बड़े ऊर्जा के संवाहक हैं और उनकी कृपा से हम ना केवल अपने आप को स्वस्थ रख सकेंगे बल्कि पर्यावरण की शुद्धता को भी बखूबी पूरा कर पाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि वर्षा काल के दौरान भी हो रही भीषण गर्मी के कारण जो थकान महसूस होती है उससे भी बचा जा सकता है। इसलिए प्रत्येक परिवार में प्रत्येक सदस्य को सूर्य नमस्कार अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर लायन राजकुमार सर्राफ ने कहा कि मुक्तिधाम सेवा समिति के अनूठे एवं अनुकरणीय कार्यों में यह योग क्रिया भी आज से शुरू कर ली गई है निश्चित ही यह प्रशंसनीय है। कार्यक्रम के दौरान मुक्ति धाम सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज पांडे मान सिंह रघुवंशी द्वारका प्रसाद खत्री राजकुमार सर्राफ लालाराम रघुवंशी मोहनलाल साहू पंडित सुशील शर्मा पंडित मधुसूदन पचौरी सत्यम ताम्रकार खास तौर से मौजूद थे।
न्यूज सोर्स-मनोज पांडे सचिव मुक्ति धाम सेवा समिति विदिशा