सुरेन्द्र जैन धरसीवा
शुक्रवार को धरसीवा क्षेत्र में जगह जगह भगवान जगन्नाथ प्रभु की रथयात्रा भक्ति भाव के साथ निकाली गई सांकरा में आयोजित रथयात्रा के पूर्व क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा ने आजाद चोक मन्दिर में भगवान की भक्ति की।
सांकरा आजाद चोक श्रीराम मंदिर परिसर में आज सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा भक्तों ने भगवान जगन्नाथ प्रभु का रेथ तैयार किया और संध्याकाल रथ यात्रा आजाद चोक से शुरू हुई जो बजरंग चोक अटल चोक बाजार चोक होते हुए सभी प्रमुख मार्गो से निकली रथयात्रा में बड़ी संख्या में भक्त भक्ति भाव से डीजे की धार्मिक धुन पर नाचते गाते चल रहे थे।
रथयात्रा में राजेंद्र पांडेय, जुगल किशोर वर्मा, विनीत उपाध्याय, ताकेश्वर यदु, भूपेश वर्मा, सूर्य साहू, प्रमोद साहू, हिमांशु उपाध्याय आदि का विशेष योगदान रहा।