परिषद में अध्यक्ष पद व के लिए भाजपा-कांग्रेस में सीधी टक्कर, कई वार्डों में करीबी मुकाबला
सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
सिलवानी नगरीय निकाय चुनाव में बुधवार को नामांकन पत्र की नाम वापसी के बाद चुनावी मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है।इस बार नपाध्यक्ष की कुर्सी अनारक्षित महिला के लिए रिजर्व हुई है। नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए कई प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इसमें भाजपा, कांग्रेस, के ही पार्षद पद की महिलाएं जीत सुनिश्चित के साथ ही बड़े नेताओं से लॉबिंग कर जोड़तोड़ कर रही है।इनमें वार्ड 4 की पार्षद वार्ड 9 की वार्ड 13 नगर वार्ड 15 ।
इसीलिए इन वार्डों में हाई प्रोफाइल मुकाबला होना लगभग तय माना जा रहा है।
….लेकिन भाजपा ,कांग्रेस के बागी से भी इन्हें खतरा बढ़ा, भितरघात की चिंता सता रही
इन नपा अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को अपने ही बागियों से ज्यादा खतरा बढ़ रहा है।जिनकी उम्मीदवारी के बाद ऐनवक्त पर उनका टिकट कट गया था।भाजपा कांग्रेस के बागी प्रत्याशी इनकी जीत की राह में रोड़ा बने हुए हैं।जिससे उनकी चिंता दो गुनी बढ़ गई है।