शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
शहर के वार्ड क्रमांक 5 प्रगति बाजार मे भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व पार्षद यशवंत जैन एवं ग्राम पंचायत दिनारा के पूर्व पंच मनोज सोनी ने जनसंघ के संस्थापक डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
यशवंत जैन पूर्व पार्षद ने बताया श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का पूरा जीवन राष्ट्र की एकता और अखंडता को समर्पित रहा। वे एक प्रखर राष्ट्रवादी थे और अपने सिद्धांतों से कभी पीछे नहीं हटे। डॉ. मुखर्जी जी, अखण्ड और एक भारत के लिए कश्मीर को देश की मुख्यधारा में लाना चाहते थे। उनका कहना था कि एक देश एक विधान होना चाहिए।
उनको याद करते हुए दिनारा पंचायत के पूर्व पंच ने कहा कि धारा 370 को हटाने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया और अपने जीवन का बलिदान किया। अखण्ड भारत के लिए दिया गया उनका बलिदान सदैव याद रखा जाएगा। उन्होने बावन बर्ष की आयु मे इतिहास रचा।