मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के आए भक्तगण
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची ब्लॉक के lग्राम दीवानगंज के गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी दीवानगंज में विशाल लंगर का कार्यक्रम रखा गया। कथा वाचक संत माता जसविंदर कौर द्वारा गुरु वाणी और गुरु जी की इतिहास जीवनी संगत को सुना कर निहाल किया।
जिसमें आसपास क्षेत्र के भक्तगण सहित दूसरे प्रदेश के लोग भी उपस्थित हुए। दिनभर नए गुरुद्वारा में भजन कीर्तन का आयोजन होता रहा। दोपहर बाद विशाल लंगर का आयोजन हुआ जिसमें भारी से भारी संख्या में लोगों ने लंगर में भाग लिया। जनवरी के महीने में हर वर्ष विशाल लंगर का आयोजन गुरुद्वारा में किया जाता है।