रिपोर्ट -धीरज जॉनसन,दमोह
दमोह:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को गायत्री शक्तिपीठ में सामुहिक योग का कार्यक्रम प्रातः 7:300बजे से 8:30 बजे तक कराया जाएगा।
गायत्री परिवार के गायत्री शक्तिपीठों, प्रज्ञापीठो, चेतना केन्द्रों सहित अन्य संस्थानों में सारे विश्व में एक साथ योग प्रदर्शन करते हुए,दैनिक जीवन मे योग की उपयोगिता के बारे में प्रशिक्षित योग साधकों द्वारा जन मानस को अवगत कराया जाएगा।ज्ञातव्य है कि गायत्री परिवार द्वारा संचालित देव संस्कृति विश्विद्यालय, शांतिकुँज, हरिद्वार में योग साइंस पर पोस्ट ग्रेड्यूएट तक का कोर्स होता है,जिसमें प्रवेश के लिये राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें 180 सीट उपलब्ध रहती हैं। यहाँ से डिग्री धारी छात्र छात्राएं विभिन्न शिक्षण संस्थानों, सेना की तीनों विंग्स एवँ पुलिस विभाग में योग शिक्षक के रूप में सेवा प्रदान करते आ रहे है।
न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन