नीलकंठेश्वर धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब: एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए 1100 रूद्रधारी शिवलिंग के दर्शन
सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
क्षेत्र के सुप्रसिद्ध सिद्ध स्थान श्री नीलकंठेश्वर धाम पाटन में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शुक्रवार से प्राचीन वसंत मेला हर्षोल्लास के साथ प्रारंभ हो गया है।
शुक्रवार को बसंत पंचमी के मौके पर नीलकंठेश्वर धाम मंदिर के गर्भगृह में ग्यारह सौ रूद्रधारी प्राचीन शिवलिंग के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। इस वर्ष भी मेले में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर भगवान शंकर का अभिषेक किया और अपनी मन्नतें मांगीं। उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पूर्व मध्य रात्रि में सिद्ध श्री देवनारायण मंदिर पर भी बड़ी संख्या में भक्तों ने हाजिरी दी। धार्मिक अनुष्ठानों की कड़ी में मेला स्थल पर सप्त दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ भी शुरू हो गया है, जो आगामी सात दिनों तक चलेगा। मंदिर परिसर में प्रतिदिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। साथ ही, धाम स्थित ऐतिहासिक बावड़ी पर भी लोगों की खासी भीड़ देखी गई।

आयोजन की भव्यता और भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी दलबल के साथ सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं। आपातकालीन स्थिति और दुर्घटनाओं से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम मेला स्थल पर तैनात है।मनोरंजन के लिए मेले में झूलाघर, प्रदर्शनी और विभिन्न प्रकार की दुकानें बच्चों और बड़ों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। तहसील मुख्यालय से 20 किमी दूर स्थित यह प्राचीन सिद्ध क्षेत्र अपनी ऐतिहासिकता और धार्मिक महत्ता के कारण पूरे अंचल में श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है।