एक सप्ताह तक चलेगा प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ हवन का विशेष कार्यक्रम
सी एल गौर रायसेन
नगर के यशवंत नगर एवं अर्जुन नगर कॉलोनी के बीच में पूरन तालाब के पास स्थापित भगवान महादेव शिव मंदिर प्रांगण में श्री राम भक्त हनुमान जी महाराज की मूर्ति स्थापना के लिए प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन शुरू हो गया है।

इस पावन आयोजन को लेकर शुक्रवार को बसंत पंचमी के महापर्व पर नगर के पाटनदेव श्री हनुमान मंदिर से विशाल कलश शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में माताएं,बहने, सनातन धर्म प्रेमीजन उत्साह के साथ शामिल हुए। कलश शोभा यात्रा का सागर मार्ग पर जगह-जगह नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। शोभायात्रा सागर मार्ग होते हुए यशवंत नगर कॉलोनी स्थित पूरन तालाब शिव मंदिर प्रांगण में पहुंची जहां श्री हनुमान जी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का विधवत कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, इस अवसर पर बड़ी संख्या में सनातन धर्म प्रेमी भाग लेकर धर्म का लाभ उठा रहे हैं।