उद्यान विभाग द्वारा खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को बढ़ावा पीएमएफएमई योजना के तहत 35 प्रतिशत अनुदान, क्षेत्रभर में उद्यान विभाग कर रहा मार्गदर्शन
देवेंद्र तिवारी सांची, रायसेन
क्षेत्र में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सांची में स्थित उद्यान विभाग द्वारा केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उद्यान विभाग पूरे क्षेत्र में सक्रिय रहकर किसानों, युवाओं एवं उद्यमियों को योजना का लाभ दिलाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है।
उद्यान विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना के अंतर्गत फल-सब्जी, अनाज, मसाला, अचार, पापड़, बेकरी, डेयरी, तेल, शहद सहित विभिन्न खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना पर 35 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। प्रति इकाई अधिकतम 10 लाख रुपये तक अनुदान का प्रावधान है, वहीं बैंक ऋण पर 3 प्रतिशत ब्याज में छूट भी दी जाएगी।
उद्यान अधीक्षक श्री भारकेय जी ने बताया कि यह योजना स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार को बढ़ावा देने के साथ-साथ किसानों एवं छोटे उद्यमियों की आय बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि वे उद्यान विभाग से संपर्क कर योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त करें और समय रहते आवेदन करें।
उद्यान विभाग की सक्रिय भूमिका से सांची सहित पूरे क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण को नई गति मिलने की संभावना है। इस योजना से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को आवेदन के माध्यम से योजना का लाभ मिल सकेगा। योजना का लाभ उठाने वाले हितग्राहियों को बैंक पासबुक ,आधार कार्ड, पेनकार्ड, बिजली बिल ,मो नम्बर प्रस्तुत करना अनिवार्य है।