शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
बेगमगंज में गणतंत्र दिवस समारोह जिला समारोह के समान गणतंत्र दिवस समारोह समिति के द्वारा मुख्य समारोह सार्वजनिक स्थल पर प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। जिसको लेकर समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं।जिनमें मार्चपास्ट ,पीटी प्रदर्शन , नाटक ,लघु नाटक , एकल नृत्य , सामूहिक नृत्य , नृत्य नाटिका , एकल एवं सामूहिक गान एवं विभिन्न विषय पर झांकी प्रदर्शन शामिल है।
मुख्य कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज तहसीलदार प्रमोद उइके एवं थानाप्रभारी राजीव उइके ने पीएमश्री शासकीय कन्या विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी का अवलोकन करते हुए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सिलेक्शन समिति ने मुख्य कार्यक्रम में शामिल किए जाने के लिए चयनित किया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्यालय में चल रही परीक्षा का भी निरीक्षण किया ।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष सार्वजनिक मैदान पर 26 जनवरी के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां की जाती है।कार्यक्रम में शामिल होने वाले विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाता है।सभी प्रतियोगियों को प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार गणतंत्र दिवस समारोह समिति के द्वारा मुख्य अतिथि के माध्यम से दिए जाते हैं ।