निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई, संभागीय टीम ने मशीन से उखाड़ी सड़क, लिए सैंपल
भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय जैन की शिकायत पर प्रस्तावित हुई कार्यवाही
सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
जिले के गैरतगंज नगर परिषद गैरतगंज द्वारा मुख्यमंत्री कायाकल्प और मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के अंतर्गत कराए गए करोड़ों के निर्माण कार्यों की जांच करने बुधवार को नगरीय प्रशासन विभाग का संयुक्त संभागीय अमला गैरतगंज पहुंचा। यह पूरी कार्यवाही भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष संजय जैन द्वारा की गई लिखित शिकायत और सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज प्रकरण के बाद अमल में लाई गई है।

जांच दल में नगरीय प्रशासन विभाग से आईएफएस अधिकारी अतुल श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री ब्रजेन्द्र कुमार वर्मा सहित तकनीकी विशेषज्ञों की टीम शामिल रही। टीम ने भोपाल-सागर मुख्य मार्ग से चौक बाजार तक निर्मित 50 लाख से अधिक की लागत वाली कंक्रीट सड़क का भौतिक सत्यापन किया। जांच के दौरान आधुनिक मशीनों का उपयोग कर सड़क की मोटाई की जांच की गई। राम जानकी मंदिर के पास से दो और बाजार चौक से एक सैंपल लिया गया। मौके पर 2 स्थानों पर सड़क के सैम्पलों की मोटाई 6 इंच पाई गई, जिसकी विस्तृत जांच अब लैब में होगी।
जनप्रतिनिधियों की चुप्पी और नदारदगी बनी चर्चा का विषय
जांच की खबर फैलते ही मौके पर नगरवासियों का भारी हुजूम जमा हो गया। नागरिकों ने खुलकर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए और अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग की। हालांकि, इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की रही कि नगर का कोई भी निर्वाचित जनप्रतिनिधि जांच स्थल पर नजर नहीं आया। जनप्रतिनिधियों की इस दूरी को लेकर आम जनता के बीच तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त रहीं।

लैब रिपोर्ट के बाद होगी कड़ी कार्रवाई
जांच टीम में शामिल कार्यपालन यंत्री ब्रजेन्द्र कुमार वर्मा ने स्पष्ट किया कि नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय जैन की शिकायत के आधार पर हम मुख्यमंत्री कायाकल्प और अधोसंरचना के कार्यों की जांच करने आए हैं। हमने सड़क और अन्य निर्माणों के सैंपल एकत्रित किए हैं, जिन्हें लेबोरेटरी भेजा जा रहा है। गुणवत्ता रिपोर्ट आने के बाद ही संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।”