सुरेंद्र जैन रायपुर
जाति धर्म भाषा के नाम पर छत्तीसगढ़ में तेजी से फैलती नफरत के सौदागरों की नफ़रती चालों के बीच प्रेम भाईचारे आपसी सद्भाव देशभक्ति जनसेवा ओर इंसानियत रूपी धर्म की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है.
दरअसल अंबिकापुर में एक हिंदू युवक बाइक से दुर्घटनाग्रस्त होकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे रायपुर के एमएमआई में भर्ती किया गया जहां उसका पैर काटना पड़ा ओर उस युवक के शरीर का खून बहने से खून की तत्काल आवश्यकता पड़ी.यह जानकारी जैसे ही रायपुर के सिटी कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक यूसुफ खान को मिली तो वह तुरंत दोपहर एक बजे एमएमआई अस्पताल पहुंचे और उस हिन्दू युवक की जान बचाने उन्होंने अपने शरीर से रक्तदान किया.युफुफ खान ने जाति धर्म से ऊपर उठकर जहां पुलिस की सच्ची देशभक्ति ओर जनसेवा का परिचय दिया तो वहीं उन्होंने हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के बीच फैलाई जा रही नफरती राजनीति से उपर उठकर मानव धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है यह संदेश भी दिया