मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
फैक्ट्री चौराहे दीवानगंज पर जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ,क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रभुराम चौधरी, जिला मंत्री संतोष शर्मा, सलामतपुर मंडल अध्यक्ष रितेश अग्रवाल,दीवानगंज सरपंच गिरजेश नायक, गंगाराम चौकसे , दातार सिंह
सहित कई जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ को सुनी। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा ‘मन की बात’ के 129वें एपिसोड में कहा, “अपनी जड़ों से जुड़े रहने के ये प्रयास सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है। दुनिया के अलग-अलग कोनों और वहां बसे भारतीय भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं। दुबई में कन्नड़ परिवारों ने बच्चों को भाषा से जोड़ने हेतु कन्नड़ा पाठशाले शुरू कर पढ़ना-लिखना सिखाया।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, दुबई में रहने वाले कन्नड़ परिवारों ने खुद से एक जरूरी सवाल पूछा कि हमारे बच्चे ‘टेक-वर्ल्ड’ में आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन कहीं यह अपनी भाषा से दूर तो नहीं हो रहे हैं? यहीं से कन्नड़ा पाठशाले का जन्म हुआ। यह एक ऐसा प्रयास है, जहां बच्चों को कन्नड़ पढ़ाना, सीखना, लिखना और बोलना सिखाया जाता है।
सभी जनप्रतिनिधियों ने संदेशों को ध्यानपूर्वक सुना गया।कार्यक्रम के बाद जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रधानमंत्री के विचार समाज को सकारात्मक दिशा देने वाले हैं और आमजन को प्रेरित करते हैं। उन्होंने ‘मन की बात’ को जन-जन से जोड़ने वाला कार्यक्रम बताते हुए इसे आत्मनिर्भर भारत की सोच को मजबूती देने वाला बताया।
इस अवसर पर स्थानीय कार्यकर्ता एवं ग्रामीण भी उपस्थित रहे और प्रधानमंत्री के संदेशों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।