महेश शर्मा आगर मालवा
ब्राह्मण समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला अखिल भारतीय सर्वब्राह्मण समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार को इंदौर में आयोजित किया जाएगा।
समाज के प्रदेश प्रतिनिधि एवं उप कार्यालय प्रमुख महेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सम्मेलन आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास, इंदौर के तत्वावधान में होगा। कार्यक्रम का आयोजन शुभ कारज मैरिज गार्डन, राजीव गांधी सर्कल, रिंग रोड, इंदौर में किया जाएगा। सम्मेलन के अवसर पर विवाह योग्य युवक-युवतियों की जानकारी को संकलित करते हुए एक स्मारिका परिचय-दर्पण का प्रकाशन भी किया जाएगा। इस आयोजन में देशभर से समाजजन भाग लेंगे। आयोजकों ने समाज के सभी बंधुओं से आग्रह किया है कि वे अपने विवाह योग्य युवक-युवतियों के साथ अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में सहभागी बनें और इस सामाजिक पहल को सफल बनाएं।