Let’s travel together.

गीदगढ़ से महुआ खेड़ा तक बनने वाला ग्रेवल रोड चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, 1 साल बाद भी पड़ा अधूरा

0 160

– विद्यार्थी और ग्रामीण हो रहे हैं परेशान

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन 

सांची विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी द्वारा 1 साल पहले 62 लाख रुपए से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क गीदगढ़ पुलिया से लेकर महुआ खेड़ा तक ग्रेवल रोड बनने का उद्घाटन किया गया था। ठेकेदार द्वारा काम भी प्रारंभ कर दिया था लेकिन इसके बाद ठेकेदार ने काम ऐसा बंद किया जो आज तक पूरा नहीं हो सका है।
महुआ खेड़ा निवासी खेमचंद मीणा, नेपाल सिंह, शिवनारायण, रघुवीर, भैरोसिंह सहित ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार ने नाम मात्र मुरम डालकर रोड को छोड़ दिया है। जबकि ठेका नहीं होने से पहले ही सरपंच द्वारा रोड पर एक लाख रुपए की लागत से 30 डंपर मुरम डाल दी गई थी। बारिश के 4 महीने तक हम ग्रामीण और विद्यार्थी काफी परेशान होते रहे हाईवे तक जाने के लिए। बारिश भी जाने के बाद भी ठेकेदार ने अब तक काम चालू नहीं किया है जिससे हम सभी ग्रामीण परेशान हो रहे हैं।
हम लोग जब से देश आजाद हुआ है तब से लेकर आज तक रोड के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जब ग्रेवल रोड का उद्घाटन किया था तो हम सभी ग्रामवासी काफी खुश हुए थे क्योंकि कई सालों बाद ग्रेवल रोड की सुविधा हम लोगों को मिलने वाली थी लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण एक साल बाद भी ग्रेवल रोड का काम पूरा नहीं हो सका है।

इनका कहना हे 

मैंने कई बार ठेकेदार से रोड बनाने को कहा है लेकिन ठेकेदार हर बार दो-चार दिन कहकर टालमटोल कर देता है। 6 महीने से रोड पर काम बंद पड़ा है। इससे पहले मैंने खुद ही 30 डंपर मुरम दाल दी थी। जिसका पैसा मुझे आज तक नहीं मिला है।
लीलाकिशन सरपंच गीदगढ़
ठेकेदार द्वारा रोड पर काम नहीं करने के कारण हमने उसका ठेका निरस्त कर दिया था इसके बाद डबल से ठेका दिया गया है अगर फिर भी रोड पर काम नहीं हो रहा है तो ठेका डबल से निरस्त कर किसी अन्य ठेकेदार को ठेका दिया जाएगा ताकि ग्रेवल रोड को शीघ्र से शीघ्र बनाया जा सके।
नरेश ठाकरे सहायक यंत्री रायसेन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |     उत्कृष्ट सेवा के लिए गणतंत्र पर मिला सम्मान     |     मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित     |     गणतन्त्र दिवस पर मनोहर जायसवाल प्राथमिक शिक्षक सम्मानित     |     आचार्य श्री का समाधि दिवस मनाया गया     |     एक एवं दो फरवरी को सांसद खेल महोत्सव का होगा समापन,की जा रही व्यापक तैयारियां     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811