सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
जिले के ग़ैरतगंज मे बुधवार को एनआर एलएम कार्यालय में कृषको की संगोष्ठी आयोजित की गई कार्यक्रम खेती टेक प्रा.लि. हेदराबाद द्वारा प्रथम प्रशिक्षण प्रदाय किया गया जिसमें अल्ट्रा लो कास्ट सेड नेट हाउस में सब्जीयां एवं फूलो की खेती करने कि विधियों के बारे में बताया गया नर्सरी तैयार कर जैसे उचित लाभ कमाया जा सकता है इस मोके पर कम्पनी के अधिकारी अक्षय गौर ने भी मौजूद कृषकों को जानकारी दी एवं ग्राम पंचायत गढ़ी के सरपंच सैयद मसूद अली पटेल, जनपद सदस्य प्रतिनिधि रिज़वान खां, समाज सेवी पत्रकार राकेश गौर भी कार्यक्रम ने उपिस्थत हुये एवं किसानो को उद्यानकी खेती करने के लिये प्रोत्साहित किया उद्यानकी विभाग के अधिकारी सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी अभिनव नेमा अद्यान विस्तार अधिकारी अजिविका मिशन से योगेश एवं कृषक गण मौजुद थे।