पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की ब्यूटी वेलनेस की छात्राओं ने ऑरेंन इंटरनेशनल भोपाल में किया औद्योगिक भ्रमण
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज पढ़ने वाली छात्राओं ने ब्यूटी वेलनेस विषय की कक्षा 9वीं, 11वीं और 12वीं की 54 छात्राओं द्वारा ऑरेंन इंटरनेशनल, एमपी नगर भोपाल का औद्योगिक भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान छात्रों ने ब्यूटी वेलनेस से जुड़े विभिन्न तकनीकी पहलुओं, आधुनिक उपकरणों और पेशेवर कार्यप्रणाली का प्रत्यक्ष रूप से अवलोकन किया। संस्थान के विशेषज्ञों ने छात्रों को प्रशिक्षण देते हुए उद्योग से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी।

इसके साथ ही वहां के प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट द्वारा लाइव मेकअप डेमो प्रस्तुत किया गया, जिसे देखकर छात्राओं ने विषय से संबंधित व्यावहारिक ज्ञान अर्जित किया।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा ऐसे औद्योगिक भ्रमण को छात्रों के भविष्य के लिए उपयोगी बताया गया और कहा कि इस प्रकार के अनुभव छात्रों को करियर निर्माण में मददगार सिद्ध होते हैं। इस दौरान आचार्य प्रभारी प्रीति कहार ,मनोज पवार ,ममता पासी, गोपाल अहिरवार सहित सभी शिक्षकों का अभिषेक सहयोग रहा।