सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
जिले की गैरतगंज तहसील के देवनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने थाने के सामने भोपाल-सागर मुख्य मार्ग पर साढ़े तीन घंटे तक चक्काजाम किया। परिजन और ग्रामीण आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज न होने से नाराज़ थे।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुवार रात करीब 9 बजे महलपुर पाठा के पास हुई। जहां बाबई गांव के दो युवक गोविंद 24 वर्ष और दीनू उम्र 20 वर्ष अपनी बाइक से महलपुर पाठा से अपने गांव बाबई लौट रहे थे। तभी सामने से आ रहे एक तेज़ रफ़्तार न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, जिसे ऋषभ पाल निवासी महलपुर पाठा चला रहा था, ने बाइक सवारों को ज़ोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर के कारण गोविंद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दीनू गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दीनू को देहगांव अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायसेन रेफर किया गया है।

साढ़े तीन घंटे चला चक्काजाम, हाईवे पर लगी वाहनों की लंबी कतारें
घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक ऋषभ पाल मौके से फरार हो गया। शुक्रवार दोपहर तक आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज न होने और गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित मृतक गोविंद के परिवार और ग्रामीणों ने दोपहर 12 बजे देहगांव थाने के सामने मृतक का शव रखकर भोपाल-सागर मुख्य सड़क मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम करीब तीन घंटे से अधिक समय तक चला, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। प्रदर्शनकारी पुलिस प्रशासन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी कर रहे थे।

प्रशासन की पहल पर खुला जाम
चक्काजाम की सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरोज अग्निवंशी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आलोक कुमार श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार योगेश्वर भारतीय सहित स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुँचा। अधिकारियों ने आक्रोशित परिजनों को समझाया और जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। एसडीओपी बेगमगंज आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है। चालक के परिजनों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है और ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है। मृतक के परिजनों को अंत्येष्टि के लिए सहायता राशि दी गई है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”