रायसेन ।जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। ईटखेड़ी जोड़ पर धान से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक यात्री प्रतीक्षालय भी क्षतिग्रस्त हो गया।
यह घटना बुधवार सुबह करीब 11 बजे हुई। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 51 वर्षीय सगीर पुत्र नवाब के रूप में हुई है, जो ट्रक के नीचे दब गया था। ट्रक रायसेन से सुल्तानपुर की ओर जा रहा था।

बताया जा रहा है कि ट्रक में क्षमता से अधिक धान भरी हुई थी, जिसके कारण उसका संतुलन बिगड़ गया। अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे बने यात्री प्रतीक्षालय को चपेट में लेते हुए पलट गया।
हादसे के समय यात्री प्रतीक्षालय में दो लोग बस का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने समय रहते भागकर अपनी जान बचा ली। घटना की सूचना मिलते ही सुल्तानपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से ट्रक को खाली करवाकर सीधा करने का प्रयास किया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।