मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
क्षेत्र के मिडिल स्कूलों में सोमवार से अर्धवार्षिक परीक्षाओं का शुभारंभ हो गया है। परीक्षा को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए छात्रों की संख्या को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष परीक्षाएं दो शिफ्टों में आयोजित की जा रही हैं।

पहली शिफ्ट में सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक तीसरी से पांचवी तक की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं दूसरी शिफ्ट में 1:30 बजे से लेकर 4 बजे छठवीं से आठवीं तक की परीक्षा होगी। विद्यालय प्रबंधन ने शांतिपूर्ण और नकलमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई है। शिक्षकों का कहना है कि सभी छात्रों को समय से उपस्थिति देने और अनुशासन का पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
इससे पहले राज्य शिक्षा केन्द्र ने कक्षा 3 से 8 की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल बदल दिया था। पहले यह परीक्षा 24 नवंबर से प्रारंभ होनी थी। एसआईआर प्रक्रिया में शिक्षकों और शासकीय कर्मचारियों की व्यस्तता को देखते हुए यह बड़ा निर्णय लिया गया था। तीसरी से पांचवी तक की परीक्षाएं 12 दिसंबर तक और छठी से आठवीं तक की परीक्षा 13 दिसंबर तक चलेगी।