सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
जिले की गैरतगंज तहसील के गढ़ी अहमदपुर मार्ग पर रविवार को एक दर्दनाक घटना घटित हो गई, जिसमें बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के कारण 4 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और उसके पिता गंभीर घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, सिलवानी तहसील के ग्राम महगवां निवासी सुरेंद्र आदिवासी अपने 4 वर्षीय पुत्र हर्षित आदिवासी के साथ गैरतगंज तहसील के ग्राम सगोनिया पत्नी को लेने जा रहे थे। तभी सायं 4 बजे गढ़ी अहमदपुर मार्ग पर ‘चिथड़याऊ इम्ली’ नामक स्थान के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि 4 वर्षीय हर्षित आदिवासी की मौके पर मौत हो गई और सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर गढ़ी पुलिस चोकी प्रभारी वीरेंद्र विश्वकर्मा अपने स्टाप के साथा मौके पर पहुंचे तथा घायल सुरेंद्र को गैरतगंज में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।