टाइगर रिज़र्व के कोर एरिया में शराब और मुर्गा पार्टी के रहे बदमाशों ने वन कर्मियों से की मारपीट पांच गिरफ्तार
रामभरोस विश्वकर्मा मंडीदीप रायसेन
ओबेदुल्लागंज रातापानी टाइगर रिज़र्व में झिरी के पास जहां बेतवा नदी का उद्गम स्थल भी हे वहां वनकर्मियों पर हुआ जानलेवा हमला का मामला सामने आया हे।जहां महिलाओ के साथ आये एक दर्जन बदमाशों ने वनकर्मियों पर हमला कर दिया।

बताया जाता हे कि टाइगर रिज़र्व के कोर एरिया में कुछ लोग शराब और मुर्गा पार्टी के रहे थे। इसी को रोकने गए वन अमले पर जानलेवा हमला किया गया। इस दौरान वन कर्मी अपनी जान बचाकर वन चौकी भागे ।
नशे में धुत बेख़ौफ़ बदमाशों ने वन चौकी के अंदर घुसकर फिर से की लाठी डंडों से वनकर्मियों के साथ मारपीट की ।अपनीजान बचाकर सड़क पर वनकर्मी सड़क पर भागे।वन चौकी पर घंटो बदमाशो ने उत्पात मचाया।स्टेट हाइवे पर लगे फॉरेस्ट के नाके को भी बदमाशों ने बंद कर दिया।

घंटो वाहन चालक परेशान होते रहे ।मंडीदीप पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी हे। पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं सहित दो युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया हैं।