मण्डीदीप रायसेन से अंकित कुशवाह
मंडीदीप त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 6 जुलाई को मतदान है लेकिन जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली चिकलोद खुर्द पोला और मुरारी पंचायतें निर्विरोध चुनी गई है पंचायत रिटर्निंग ऑफिसर रघुवीर सिंह मरावी ने पोलाह के सरपंच लक्ष्मी नारायण उईके चिकलोद खुर्द की सुशीला ठाकुर एवं मुरारी की ज्योति धुर्वे को निर्विरोध निर्वाचन के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।