सी के पारे रायसेन
खरीफ विपणन वर्ष 2025 -26 मैं धान उपार्जन मानक प्रक्रिया ( एस ओ पी)के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम मां भगवती गार्डन में, जिला आपूर्ति अधिकारी राजू कातूलकर की उपस्थिति में संपन्न हुआ। नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक द्वारा बताया गया कि आगामी 1 अक्टूबर 2025 से धान खरीदी प्रारंभ हो रही है। धान खरीदी की तैयारीओ की समीक्षा करते हुए, जिले से समस्त सहकारी संस्थानों के समिति प्रबंधक, आपरेटर,प्रभारीयो को दुरुस्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
इस अवसर पर एफसीआई से प्रशिक्षण अधिकारी मनोज ढोक,श्रीमती अंजलि धुर्वे, महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक,रायसेन डी एस अर्गल, प्रबंधक वेयरहाउस एवं समस्त समिति प्रबंधक,आपरेटर,नान, एवं फूड ऑफिस के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

श्री ढोक द्वारा प्रशिक्षण के द्वारा खरीदी केंद्रों पर सरकार द्वारा निर्धारित कुछ मानकों के अनुसार धान में नमी की अधिकतम अनुमत, सीमा 17% इसके अतिरिक्त कुछ अन्य अशुद्धियां/दोषो की प्रतिशत सीमा भी बताई गई। समिति द्वारा धान की खरीद FAQ के अनुसार की जावेगी । नमी 17% कार्बनिक और अकार्बनिक पदार्थ को मिलाकर कुल एक परसेंट तक अन्य खाधान्न एक परसेंट क्षतिग्रस्तदाने 3% बदरंग अंकुरित या घुने हुए दाने 5% तक निर्धारित किया गया है। धान की खरीद समर्थन मूल्य ,(एमएसपी) पर की जावेगी साधारण धान के लिए रुपए 2369 प्रति कुंटल और ग्रेड ए धान के लिए रुपए 2389 प्रति कुंटल कि दर से खरीद की जावेगी। और उपार्जन केन्द्रों पर संधारण व्यवस्था को सुगम बनाने के संबंध में जानकारी दी।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायसेन की महाप्रबंधक श्रीमती अंजलि धुर्वे एवं श्री अर्गल जी वेयरहाउस द्वारा अपने प्रशिक्षण के दौरान बताया की खरीदी एवं संग्रहण हेतु पर्याप्त स्थान की व्यवस्था धान खरीदी इलेक्ट्रॉनिक तोल यंत्र सभी केंद्रों पर नमी की जांच हेतु आद्रतापी यंत्र चालू अवस्था में, कंप्यूटर प्रिंटर आदि धान उपार्जन केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में कर्मचारी एवं हम्मालो की व्यवस्था करने के लिए भी प्रेरित किया। श्री अर्गल जी द्वारा बताया गया कि में पूर्व वर्ष में धान 38 किलो की भर्ती के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

इस संबंध में वीरेंद्र सिंह राजपूत समिति प्रबंधक एवं पंकज श्रीवास्तव समिति प्रबंधक द्वारा भी बताया गया कि नये एवं पुराने वारदाने में 40 की भर्ती ना होते हुए 38 किलो धान की भर्ती ही होती है। इस संबंध में डीएसओ रायसेन द्वारा बताया गया कि शासन को अवगत करा कर पत्राचार किया जावेगा।
अंत में धान खरीदी कार्य में किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए संबंधित समितियो के कर्मचारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश भी दिए हैं। श्री धनराज द्वारा सभी का आभार प्रकट किया।