रायसेन। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने तथा अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा भण्डारण पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे तथा पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार शहवाल के निर्देशानुसार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त रायसेन श्री दीपम रायचुरा के मार्गदर्शन मे वृत उप निरीक्षक रायसेन शरद मिश्रा एवं पुलिस बल थाना सांची के संयुक्त अभियान में मुखबिर सूचना के आधार पर सूचना की तस्दीकी हेतु ग्राम गुलगाव जाकर सूचित स्थान पर पंचों एवं स्टाफ के साथ पहुँच छापामार कार्यवाही की गई।
इस कार्यवाही में लगभग चार लाख 81 हजार रू मूल्य की 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, प्लास्टिक के ड्रमों मे भरा कुल 8000 किलोग्राम शराब बनाने हेतु तैयार शुदा महुआ लाहन एवं एक चालू भट्टी मौके पर पकड़ा जाकर शराब को जप्त कर कब्जा आबकारी लिया गया। साथ ही महुआ लाहन के सेम्पल लेकर मय ड्रमों एवं डिब्बों के मौके पर चालू भट्टी सहित नष्ट किया जाकर अज्ञात मप्र आबकारी अधिनियम धारा 34 के तहत कुल 05 प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिये गए।
यह कार्यवाही वृत में पदस्थ मुख्य आबकारी आरक्षक श्री निजाम खान एवं आरक्षक श्री संतोष मर्सकोले, श्री गोविंद महावर, श्री मनोज विश्वकर्मा एवं नगर सैनिक के सहयोग से संपन्न की गई।