Let’s travel together.

केंद्रीय विद्यालय में बाल दिवस पर हुई कबड्डी व रस्साकशी प्रतियोगिता

0 43

– पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी केंद्र में मना बाल दिवस

– इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक लिया भाग लिया और अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी में जिला मुख्यालया पर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी केंद्र में बाल दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान बाल दिवस के मौके पर कबड्डी और रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी शिवपुरी में बाल दिवस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्या श्रीमती पुनीता ज्योति रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। बाल दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें कबड्डी तथा रस्साकशी की प्रतियोगिताएँ प्रमुख आकर्षण रहीं। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। दर्शक दीर्घा में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने खेलों का आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को आयोजित करवाने में विद्यालय के खेल शिक्षक अर्पित सचान एवं खेल प्रशिक्षक संजय सिंह चौहान की विशेष भूमिका रही ।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या पुनीता ज्योति ने विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं और उन्हें कठिन परिश्रम, अनुशासन तथा सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। विजेता टीमों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। यह बाल दिवस समारोह न केवल आनंद और उल्लास से भरपूर रहा, बल्कि विद्यार्थियों में खेल भावना, सहयोग तथा नेतृत्व कौशल को भी प्रोत्साहित करने वाला साबित हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811