रायसेन। जिले के देवरी थाना अंतर्गत ग्राम पतई में एक मजदूर को मजदूरी का पैसा मांगना ठेकेदार को इतना दुसगवार गुजरा की ठेकेदार और मजदूर के बीच मामला मार पीट पर जा पहुँचा ,जिसमे तीन महीने बार इलाज के बाद मजदूर की मौत हो ,परिजनों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये थाना देवरी में शव रखकर किया प्रदर्शन । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उदयपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा ।

– रायसेन जिले के देवरी थाना अंतर्गत पतई निवासी खेमचंद कुशवाह ठेकेदार से मजदूरी के पैसे लेने पहुँचा तो दोनों के बीच लेनदेन को लेकर कहा सुनी हो गई जो इतनी बढ़ गई जिससे मृतक और उसके परिजनों के साथ लाठियों से मारपीट कर दी । परिजनों ने बताया कि उस समय पुलिस ने FIR दर्ज नही की थी कहा कि पहले इलाज करवालो रिपोर्ट लिख ली जाएगी । इलाज के तीन माह बाद घायल व्यक्ति की मौत हो गई ।

परिजनों रिपोर्ट करने गए तो रिपोर्ट नही लिखी तो परिजनों ने थाने के सामने शव को रखकर प्रदर्शन किया तो पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए उदयपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहाँ पीएम कर शव को परिजनों को सौप दिया । पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया गया था अब धारा बढ़ा दी जाएगी और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों को सर्च किया जा रहा है ।