– मोटरसाइकिल चालक गड्ढे में गिरने से बाल बाल बचे
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित बैरखेड़ी चौराहा के समीप अंधे मोड पर रोड के साइड में एक फिट गहरा और कई फिट लंबाई वाला गड्ढा बना हुआ है जो हादसों का न्योता दे रहा है। गड्ढे को बने हुए 8 दिन से ज्यादा हो चुके हैं मगर एमपीआरडीसी द्वारा उसको नहीं भरा गया है। दो दिन पहले ही एक मोटरसाइकिल चालक अन्य वाहन को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल समेत गड्ढे में चला गया था जिससे वह गिरने से बाल बाल बचा। नहीं तो बड़ी अनहोनी हो जाती।
कुलहड़िया निवासी पवन सिंह प्रजापति और दीवानगंज निवासी सुरेंद्र सिंह नायक ने बताया कि हम रोजाना विदिशा अप डाउन करते हैं। रोड पर एक अंधा मोड़ है जिस पर सामने का वाहन दूसरे वाहन चालक को दिखाई नहीं देता है। रोड के साइड में बना गड्ढा में कई वाहन एक दूसरे को बचाने के चक्कर में उतर जाते हैं। किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। एमपीआरडीसी को शीघ्र से शीघ्र रोड के साइड में हुए गड्ढे को भरना चाहिए ताकि कोई के साथ हादसा ना हो