Let’s travel together.
nagar parisad bareli

पिता ने हैंडीकैम कैमरा नही दिलाया तो गुस्से में पुत्र कानों में हेडफोन लगाकर जा बैठा रेलवे लाइन पर, ट्रेन से कटकर मौत

0 501

 

-रेलवे लाइन पर बैठकर भाई को फ़ोन कर बोला कि कोई गलती हुई हो तो मुझे माफ़ कर देना
-सलामतपुर थाने के रेलवे ओवरब्रिज के पास का

सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की विशेष रिपोर्ट

कभी कभी ज़रा ज़रा सी बात में गुस्सा करना भी इंसान पर कितना भारी पड़ जाता है। इसका उदाहरण सलामतपुर में रविवार की रात देखने को मिला है। जहां एक पुत्र ने अपने पिता से हैंडीकैम कैमरे की मांग कर डाली। पिता ने कहा कि आज रविवार है कल सोमवार सुबह बैंक से पैसे निकालकर तुम्हे वीडियो कैमरा दिला देंगे। लेकिन लड़के को ये बात नगवार गुज़री और रात में ही वह रेलवे लाइन पर हेडफ़ोन लगाकर बैठ गया। और अपने भाई को फ़ोन लगाकर रो रोकर बोला कि मुझसे कोई गलती हुई हो तो मुझे माफ़ कर देना। भाई ने उसको समझाया भी की अगर मुझे भाई मानता है तो वापस आ जा। लेकिन भाई की ट्रेन से कटकर मौत की खबर घर पहुंची। सलामतपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि रविवार रात लगभग बारह बजे रेलवे पोंसमेन अंजेश अहीर ने थाने में सूचना दी कि रेलवे ओवरब्रिज के नीचे अपट्रेक तीसरी लाइन के खंबा नम्बर 872 के पास एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस अमला मौके पर पहुंचा तो युवक की पहचान सुनारी रोड निवासी शिवराज विश्वकर्मा पिता गोरेलाल विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस ने मर्ग क्रमांक 3/22 का मामला कायमकर विवेचना में लिया है। और शव का पोस्टमार्टम सांची स्वास्थ्य केंद्र में कराकर

परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

डेढ़ लाख रुपए का वीडियो कैमरे नही दिलाने को लेकर उठाया इतना बड़ा कदम–

सुनारी रोड निवासी शिवराज विश्वकर्मा तीन भाइयों और एक बहन के बीच सबसे छोटा भाई था। वह भोपाल की एक प्राइवेट कंपनी में कार्य कर रायसेन व विदिशा शहर के एटीएम में रुपए डालने का कार्य करता था। सब भाइयों में बड़ी बहन ममता विश्वकर्मा की शादी हो चुकी है। बड़ा भाई भोगचंद विश्वकर्मा अहमदाबाद की किसी कंपनी में कार्यरत है। मंझला भाई अंकित विश्वकर्मा खेती बाड़ी का कार्य करता है। और पिता गोरेलाल विश्वकर्मा भी इंदौर शहर की किसी कंपनी में कार्य करते हैं। मृतक के भाई अंकित विश्वकर्मा ने वरिष्ठ पत्रकार अदनान खान को बताया कि छोटे भाई शिवराज को वीडियो ग्राफरी का भी शोक था। उसने रविवार के दिन पिताजी गोरेलाल से कहा कि मुझे डेढ़ लाख रुपए कीमत का हैंडीकैम वीडियो कैमरा चाहिए। पिता ने कहा कि ठीक है आज रविवार है। कल सोमवार सुबह बैंक खुलेगा तो वहां से रुपए निकालकर कैमरा दिला दूंगा। लेकिन रविवार रात को ही शिवराज अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एमपी38 एमई 3123 से गुस्से में रेलवे ओवरब्रिज के नीचे रेलवे पटरियों पर हेडफ़ोन लगाकर जाकर बैठ गया। और मुझे फ़ोन लगाकर रो रोकर बोला कि भैया मुझसे कोई गलती हुई हो तो मुझे माफ़ करना। में बोला कि अगर मुझे भाई मानता है तो वापस घर आ जा। और उसने मोबाइल बंद कर लिया। वो तो घर नही आया आई तो उसके ट्रेन से कटकर मौत की खबर। सूचना मिलते ही परिवार में मातम का माहौल छा गया। पापा, मम्मी, बहन सहित सभी भाइयों का रो रोकर बुरा हाल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811