Let’s travel together.

भिलाई स्टील प्लांट के पास से चोरी कर लाये थे तीन ट्रक लोहा,6 आरोपीयो पर हुई कार्यवाही

0 464

जप्त लोहे की कीमत करीब पंद्रह लाख

बड़ा सवाल तीन ट्रक लोहा चोरी होकर जिस प्लांट से आया क्या उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई
कबाड़ियों तक क्यों नहीं पहुच पाए कानून के लंबे हाथ

सुरेन्द्र जैन धरसीवां

सिलतरा पुलिस ने तीन ट्रक चोरी के लोहा मामले में छह आरोपियों पर कार्यवाही की है जप्त लोहे की कीमत करीब पंद्रह लाख रुपये है लेकिन कानून के लंबे हाथ अब भी कबाड़ियों तक नहीं पहुच सके हैं वही बड़ा सवाल यह भी की इतनी मात्रा में लोहा चोरी होकर जिस प्लांट से आया क्या उन्होंने इसकी किसी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई ।
लाखों रुपए कीमत के चोरी के लोहे की सामाग्री एवं कबाड़ के साथ 06 आरोपीयो को थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सांकरा स्थित जे.के.विडियो हाॅल के पास से चोरी की लोहे की सामाग्री एवं कबाड़ को 03 अलग – अलग ट्रक वाहनों में भरकर बिक्री करने हेतु लाते समय पुलिस ने दो दिन पूर्व पकड़ा था मुखबीर की सूचना पर पुलिस सहायता केन्द्र सिलतरा (थाना धरसींवा) पुलिस की टीम द्वारा यह कार्यवाही कि गई थी आरोपियों द्वारा भिलाई स्टील प्लांट के पास से लोहे की सामाग्रियों एवं कबाड़ को चोरी करना बताया गया आरोपियों के कब्जे से चोरी की लोहे की सामाग्रियां एवं कबाड़ वजन करीबन 46,690 किलो ग्राम जुमला कीमत लगभग 14,43,500/- रूपए किया गया है जप्त किया गया आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 नग ट्रक को भी जप्त किया गया है आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में धारा 41(1+4) जा.फौ./379 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है


चौकी प्रभारी प्रियेश जॉन के मुताबिक घटना 16जनवरी की है पुलिस सहायता केन्द्र (थाना धरसींवा) पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सांकरा स्थित जे.के.विडियो हाॅल पास कुछ व्यक्ति अलग – अलग ट्रक में लोहे का ब्लेड, बुम चादर, अन्य सामाग्री एवं कबाड़ रखें है, जिसे बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चैकी प्रभारी सिलतरा द्वारा अपने टीम के साथ उक्त स्थान पर जाकर देखने पर पाया गया कि 03 ट्रक खड़ी थी एवं प्रत्येक ट्रक में 02 – 02 व्यक्ति सवार थे तथा ट्रक वाहनों में लोहे का सामान भरा था। जिस पर पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा ट्रक में सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम बताएं। ट्रक वाहन में रखें लोहे के सामाग्रियों एवं कबाड़ के संबंध में टीम द्वारा पूछताछ करने व वैध दस्तावेज या किसी प्रकार की अन्य कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उनके द्वारा गोलमोल जवाब देकर पुलिस टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था एवं उनके द्वारा उक्त लोहे के सामाग्रियों एवं कबाड़ के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा ट्रक में भरें लोहे की सामाग्रियांे एवं कबाड़ को चोरी का होना बताने के साथ ही आरोपियों द्वारा बताया गया कि वे सभी लोहे की सामाग्रियों एवं कबाड़ को भिलाई स्टील प्लांट पास से चोरी कर बिक्री करने हेतु रायपुर लाएं थे। जिस पर आरोपियों के कब्जे से चोरी की लोहे की सामाग्रियां एवं कबाड़ कुल वजनी करीबन 46,690 किलो ग्राम जुमला कीमती लगभग 14,43,500/- रूपए एवं घटना में प्रयुक्त 03 नग ट्रक को जप्त कर आरोपियांे को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में 41(1+4)/379 भादवि. के तहत् अग्रिम कार्यवाही किया गया।

ये है गिरफ्तार आरोपी

पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों में टिकेश्वर प्रसाद साहू उर्फ राजू पिता पुरानिक राम साहू उम्र 22 साल निवासी ग्राम पुरई थाना उतई जिला दुर्ग,के सांई कुमार राव पिता के जगन्नाथ राव उम्र 24 साल निवासी भिलाई खुर्सीपार जिला दुर्ग,सोहन यादव पिता झण्डी राम यादव उम्र 31 साल निवासी सोनू मोनू चैक धरसींवा रायपुर,आशीष यादव पिता आयोध्या यादव उम्र 23 साल निवासी ग्राम सांकरा धरसींवा रायपुर,अजय नारंग पिता देवादास नारंग उम्र 20 साल निवासी ग्राम सांकरा धरसींवा रायपुर,सुखलाल सिंह पिता ईतवारी सिंह उम्र 21 साल निवासी ग्राम सांकरा धरसींवा रायपुर

जिस प्लांट से चोरी हुआ लोहा क्या उस प्लांट ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई

इस बड़े मामले के खुलासे के साथ ही एक बड़ा सवाल यह भी उतना लाजमी है कि भिलाई स्टील प्लांट के पास से इतना लोहा चोरी होकर यहां तक पहुच गया तो क्या जिस प्लांट से या जिस जगह से जिनका माल चोरी चोरी हुआ उन्होंने संबंधित थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई यदि नहीं कराई तो क्यों नहीं कराई इसकी भी गहनता से जांच होना जरूरी है क्योकि सूत्र बताते है कि बड़े प्लांटो के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से कबाड़ियों तक चोरी का माल ओने पाने दामों में पहुचता है कहीं यह लोहा भी इसी तरह किसी बड़े प्लांट के कर्मचारियों की सेटिंग से तो बाहर नहीं आया।

कबाड़ियों तक नहीं पहुचे कानून के लंबे हाथ

इस मामले में यह तो पहले से ही स्प्ष्ट था कि यह माल कबाड़ीयो तक पहुचना था लेकिन उन कबाड़ियों तक कानून के लंबे हाथ आख़िर क्यों नहीं पहुच पाए यह समझ से परे है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शारदा प्रसाद वने पिछड़ावर्ग उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष     |     श्रम कल्याण एवं कौशल उन्नयन केंद्र सतलापुर में मनाई गई विश्वकर्मा भगवान पूजन     |     शिक्षा मंत्री द्वारा दिए अतिथि शिक्षकों के बयान पर अतिथि शिक्षकों ने जाताया आक्रोश,मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन     |     कांग्रेस ने किसान न्याय यात्रा निकाली,ट्रेक्टर पर सवार होकर पहुंचे कलेक्ट्रेट,ज्ञापन सोपा     |     सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले शासकीय कर्मचारी को तहसीलदार ने थमाया नोटिस,एक लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया     |     श्रुति धर्मेद्र जैन को वर्ष 2023 के प्राचार्य शंकर लक्ष्मण गोखले रजत पदक से किया सम्मानित     |     चर्चित बाबूलाल हत्या कांड में दामाद को मिली आजीवन कारावास की सजा     |     श्रीमती ममता शुक्ला की स्मृति में निःशुल्क त्वचा(स्किन) रोग जांच शिविर कल     |     प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल हुए शामिल     |     TODAY :: राशिफल शनिवार 21 सितम्बर 2024     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811