गौरीशंकर बिसेन ,विधायक आयोग के सदस्य द्वय कृष्णा गौर , प्रदीप पटेल का सर्किट हाउस में किया जोरदार स्वागत
रायसेन । वीआईपी सर्किट हाउस में मप्र पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ( कैबिनेट मंत्री दर्जा ) प्राप्त, गोविंदपुरा सीट भोपाल की विधायक व पिछड़ा वर्ग आयोग(राज्यमंत्री) दर्जा प्राप्त, भाजपा विधायक प्रदीप पटेल पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य राज्यमंत्री दर्जा का फूलों के गुलदशतों से गर्मजोशी पूर्वक स्वागत कर रायसेन जिले के दैनिक वेतन भोगी एवं स्थाई कर्मियों के नियमितीकरण एवं वेतन मैं आ रही कठिनाई के बारे में अवगत कराया आयोग के सदस्यों कहा कि शीघ्र होगा निराकरण प्रतिनिधिमंडल में मुरारी लाल सोनी, दीवान सिंह यादव, रामबाबू लोधी, पन्नालाल मोहर सिंह आदि उपस्थित थे।