मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
गोवर्धन पूजा के दिन अंबाडी ,सेमरा ,दीवानगंज सहित आसपास के 40 गांव के ग्रामीणों ने अपने पशुओं को सजाकर , रंग बिरंगी रस्सी गले में बांधकर, रंग रोगन कर पशुओं को एक जगह इकट्ठा किया गया। दीवानगंज के पड़ाव पर स्थित हीरावन बाबा में सभी ग्रामीण इकट्ठा होकर हीरा वन बाबा को पान प्रसाद चढ़ा कर पूजा अर्चना की गई इसके बाद के आसपास पशुओं को छोड़ा गया।

वहीं अंबाडी में स्थित हीरावन बाबा के यहां ग्रामीणों ने पूजा अर्चना की और सभी गांव के ग्रामीणों ने अपने पशुओं को हीरावन बाबा के स्थान पर लेकर आए। पूजा अर्चना के उपरांत फ़टाके फोड़े गए ,आतिशबाजी की गई। बाबा के स्थान के चारों ओर पशुओं को छोड़ा गया। यहां परंपरा सभी गांव में सैकड़ो वर्ष पुरानी है हर साल इस परंपरा को ग्रामीण निभाते चले आ रहे हैं।