सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
जिले की गैरतगंज तहसील के कस्बा गढ़ी स्थित श्री वृंदावन कामधेनु गौशाला में बुधवार को गोवर्धन पूजा महोत्सव हर्ष और उल्लास के वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गोवर्धन जी की विधिवत पूजा-अर्चना से हुआ, जिसके पश्चात श्रद्धालुओं ने गोमाता की सेवा करते हुए गोवर्धन पर्वत की प्रतीकात्मक परिक्रमा की और सुख-समृद्धि की कामना की।

पूरे आयोजन के दौरान गौशाला परिसर भक्तिरस और गौमाता की रंभाने की मधुर ध्वनि से गूंजता रहा। महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने गौमाता की विधिवत पूजा अर्चना की तथा उपस्थित लोगों को गौ संरक्षण व संवर्धन का संदेश दिया। अतिथियों ने गौशाला के अच्छे संचालन के लिए प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए सभी से सहभागिता का आग्रह किया।

आयोजन में गौशाला संचालक इंद्रेश कुमार दीक्षित ने गौशाला के विषय में जानकारी दी। गोवर्धन पूजा पर्व ने उपस्थित जनों को प्रकृति संरक्षण, गौसेवा और संतुलित जीवन का संदेश दिया। इस मौके पर एसडीएम सरोज अग्निवंशी, सीईओ पूजा जैन, जिला पंचायत सदस्य सोनू मीणा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नीरज जैन, जनपद सदस्य प्रतिनिधि रिज़वान खां,सरपंच सैयद मसूद अली पटेल, भाजपा नेता भागचंद चौरसिया, गौशाला संचालक इंद्रेश कुमार दीक्षित, मोहन माहेश्वरी,भगवान सिंह धाकड़, डाक्टर गुप्ता, हरिनारायण घाकड़, ऋषभ जैन, राजकुमार जैन, सरपंच नन्हे लाल सिलावट नीरज चौरसिया, विपिन जैन, अंकित जैन, शेरू जैन राजकुमार चौरसिया, पंकज शर्मा, मोनू माहेश्वरी,रवि चौरसिया, प्रकाश जाटव, योगेश्वर भारतीय नायाब तहसीलदार, डाक्टर इशरत जहां, कपिल विश्वकर्मा, नन्दकिशोर अहिरवार, अभय सिंह गुर्जर, बृजमोहन जाटव, नितिन माहेश्वरी,फ़रीद खां, सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

पूजा का विधि-विधान से कार्यक्रम पंडित रामाधार व्यास एवं नमन व्यास ने कराया कार्यक्रम का संचालन राजेश कुशवाहा ने किया सभी का स्वागत सत्कार ग्राम पंचायत सरपंच सैयद मसूद अली पटेल एवं गौशाला संचालक इंद्रेश कुमार दीक्षित ने किया।