रायसेन। पुलिस ड्यूटी के दौरान अपनी कर्तव्य की बलि बेदी पर अपनी जान न्योछावर करने वाले पुलिस कर्मियों की स्मृति में पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर स्मृति दिवस का आयोजन किया गया।प्रत्येक वर्ष 21अक्टूबर को यह आयोजन किया जाता हे।

रायसेन पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर अपने कर्तव्य के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मियों का स्मरण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरफुसे सहित पुलिस अधिकारी,गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

इस मौके पर शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए शहीद पुलिस कर्मियों को नमन किया गया। पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय ने शहीद पुलिस कर्मियों के नामों का वाचन किया। सशस्त्र पुलिस ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।