रायसेन। प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित सांची में लक्ष्मी पूजन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें पंडित सीएल तिवारीजी द्वारा विधि विधान से पूजा करवाई गई जिसमें नरेश सिंह राजपूत ,राजेश शर्मा एवं समस्त स्टाफ व गणमान्य नागरिक संस्था में गोदाम पर कार्यरत हमालगण उपस्थित रहे। पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में श्री सी.के. पारे भी उपस्थित रहे
श्री नरेश सिंह राजपूत समिति प्रबंधक द्वारा पंडित सीएल तिवारी एवं श्री पारे को गिफ्ट एवं मिठाई के पैकेटोसे स्वागत किया गया ।

तद उपरांत श्री पारे द्वारा समस्त स्टाफ एवं हम्मालो को गिफ्ट एवं मिठाई के पैकेटो का वितरण किया गया ।श्री पारे द्वारा सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नरेश का अर्थ संस्कृत में नर पुरुषऔर ई प्रभु से मिलकर बना है । पुरुषों का स्वामी या राजा बताया जिस प्रकार भगवान श्री राम 14 साल के बनवास के बाद अयोध्या लौटे थे तब उनका स्वागत पूरी अयोध्या वासियों ने दिए जलाकर किया गया था ।ठीक उसी प्रकार श्री नरेश भाई ने भी अपनी संस्था को साजसज्जा एवं दीयों से रोशन किया है ।

यह दिवाली आपके नए सपनों ,नई उम्मीद, नए रास्तों और नए दृष्टिकोणो को रोशन करें ।यह आपके जीवन में हर अच्छी चीज की बरसात करें और हर दिन को खुशनुमा पलों से भर दे । रोशनी के इस पावन और जगमगाते त्योहार पर दीपों की चमक आपके जीवन को रोशन करें और आपको आनंद समृद्धि और खुशियां प्रदान करें ।