Let’s travel together.

प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित सांची में लक्ष्मी पूजन का आयोजन

0 231

रायसेन। प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित सांची में लक्ष्मी पूजन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें पंडित सीएल तिवारीजी द्वारा विधि विधान से पूजा करवाई गई जिसमें नरेश सिंह राजपूत ,राजेश शर्मा एवं समस्त स्टाफ व गणमान्य नागरिक संस्था में गोदाम पर कार्यरत हमालगण उपस्थित रहे। पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में श्री सी.के. पारे भी उपस्थित रहे
श्री नरेश सिंह राजपूत समिति प्रबंधक द्वारा पंडित सीएल तिवारी एवं श्री पारे को गिफ्ट एवं मिठाई के पैकेटोसे स्वागत किया गया ।

तद उपरांत श्री पारे द्वारा समस्त स्टाफ एवं हम्मालो को गिफ्ट एवं मिठाई के पैकेटो का वितरण किया गया ।श्री पारे द्वारा सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नरेश का अर्थ संस्कृत में नर पुरुषऔर ई प्रभु से मिलकर बना है । पुरुषों का स्वामी या राजा बताया जिस प्रकार भगवान श्री राम 14 साल के बनवास के बाद अयोध्या लौटे थे तब उनका स्वागत पूरी अयोध्या वासियों ने दिए जलाकर किया गया था ।ठीक उसी प्रकार श्री नरेश भाई ने भी अपनी संस्था को साजसज्जा एवं दीयों से रोशन किया है ।

यह दिवाली आपके नए सपनों ,नई उम्मीद, नए रास्तों और नए दृष्टिकोणो को रोशन करें ।यह आपके जीवन में हर अच्छी चीज की बरसात करें और हर दिन को खुशनुमा पलों से भर दे । रोशनी के इस पावन और जगमगाते त्योहार पर दीपों की चमक आपके जीवन को रोशन करें और आपको आनंद समृद्धि और खुशियां प्रदान करें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811