मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
लक्ष्मी जी के स्वागत के लिए
दीवानगंज के समीप दाल मिल चौराहा के पुराने तालाब में इन दिनों सफेद कमल के फूल खिले हुए हैं। सुबह की पहली किरण के साथ जैसे ही सूरज की रोशनी तालाब के पानी पर पड़ती है, सफेद कमलों की कतारें ऐसा दृश्य बनाती हैं मानो चाँदी की चादर बिछी हो।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, इस बार बारिश अच्छी हुई है, जिससे तालाब में पानी भर गया और वर्षों बाद इतनी बड़ी संख्या में कमल खिले हैं। गाँव के लोग रोज़ सुबह यहाँ आकर इन फूलों को देखने और फोटो खींचने पहुँच रहे हैं। कई ग्रामीण लक्ष्मी पूजन के लिए कमल के फूल घर ले जा रहे हैं।
प्रकृति प्रेमियों का कहना है कि सफेद कमल का खिलना शुभ संकेत माना जाता है। यह तालाब अब न केवल गाँव की शोभा बढ़ा रहा है बल्कि लोगों के आकर्षण का केंद्र भी बन गया है। तालाब के पास से निकलने वाला राहगीर फोटो खींचता है और सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर देता है।