शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
जमानत याचिका की सुनवाई बेगमगंज न्यायालय गुरुवार को करेगा जिनेश जैन नगर परिषद के अध्यक्ष और संजय जैन भाजपा के मंडल अध्यक्ष हे।
गैरतगंज पुलिस ने जिला अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद दोनों को बेगमगंज जेल में शिफ्ट कर दिया।
गैरतगंज न्यायालय ने दोनों का काटा था जेल वारंट
जेल वारंट का सुनते ही दोनों नेता हो गए थे बेहोश। बेहोश होने के हाई वोल्टेज ड्रामे से न्यायालय ने जिला अस्पताल से मांगा प्रतिवेदन की किस आधार पर भर्ती किया है जिस पर जिला अस्पताल ने तत्काल किया डिस्चार्ज,दोनों नेता विगत दो दिनों से जिला अस्पताल में भर्ती थे।

जिनेश जैन और संजय जैन दोनों ने विगत जून माह में की थी डॉ अनिस्ट लाल से मारपीट
गैरतगंज बीएमओ डॉ अनिस्ट लाल की शिकायत पर गैरतगंज पुलिस ने किया था मामला दर्ज।कानून के विशेषज्ञों के अनुसार यदि न्यायालय ने गुरुवार को जमानत नहीं दी तो फिर हाई कोर्ट में छुट्टियां होने के कारण दोनों नेताओं को दीपावली जेल में ही मनानी पड़ सकती हैं।