-निवासियों ने थाना व एसडीएम कार्यालय पहुंचकर की कार्रवाई की मांग
शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
नगर के खिरिया नारायणदास मोहल्ले के रहवासी इन दिनों कुछ असामाजिक तत्वों की हरकतों से परेशान हैं। देर रात तक चौराहे पर बैठने, नशा करने, गाली-गलौज और पत्थरबाजी जैसी घटनाओं से स्थानीय लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से मोहल्ले के एक चौराहे पर कुछ युवकों का जमावड़ा बना रहता है। ये युवक देर रात तक बैठकर शोर-शराबा करते हैं और राहगीरों से अभद्रता करते हैं। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि कई बार महिलाओं और बच्चों को डरा-धमकाने, यहां तक कि घरों पर पत्थर फेंकने जैसी घटनाएं भी हुई हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने पहले भी इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन कुछ समय बाद स्थिति फिर जस की तस हो गई। अब मोहल्ले के लोग सामूहिक रूप से थाना और एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने लिखित आवेदन देकर इन कुछ विशेष वर्ग के तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ।
निवासियों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस और प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो क्षेत्र का माहौल बिगड़ सकता है। उन्होंने मांग की है कि इलाके में रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, कैमरे लगाए जाएं और असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाई जाए। ज्ञापन देने में बड़ी संख्या में महिलाएं और वार्ड वासी उपस्थित रहे।

पुलिस ने कहा होगी सख्त कार्रवाई
इस संबंध में थाना पुलिस का कहना है कि निवासियों की शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।